Romentick hindi shayari
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं। ..
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर
में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग
भगवान बदल दिया करते हैं.
अगर बात तेरी बदनामी की ही है तो
दिखा वो दाग मेरी हवस का जो तेरे दामन पे लगा हो....
दिल के रिश्तो में अक्सर दिमाग लगाते हो
आखों में महोब्बत ओर दिल में नफ़रत दिखाते हो.
इक खास हद पे आ ग'ई जब तेरी बेरूखी
नाम उसका हमने गर्दिश-ए-अय्याम रख दिया
अब जिसके जी में आए वही पाए रोशनी
हमने तो दिल जला के सरेआम रख दिया.
अपने हिस्से कि जिंदगी तो हम जी चुके है
अब तो बस धड़कनो का लिहाज़ करते हैं
क्या कहें इन दुनिया वालों को
जो आखरी सांस पर भी एतराज़ करते हैं
दिल के ज़ख्मो को कोई शायरी कहे तो परवाह नही
तकलीफ तो तब होती है जब कोई वाह वाह करता है.
शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ ग़म का फसाना है,
मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है,
पुकारा है तुझे मंजिल ने लेकिन मैं कहाँ जाऊं,
बिछड़ कर तेरी दुनिया से कहाँ मेरा ठिकाना है।
Romentick hindi shayari
Thanks for visit