-->
Type Here to Get Search Results !
image

36 राफेल फाइटर जेट

36 राफेल फाइटर जेट की कीमत 59,000 करोड़ रूपए है..!!

36 राफेल फाइटर जेट


रूस के सहयोग से बनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की लागत 20 करोड़ रुपए है, यानि 5 मिसाइल दाग दीं तो 1 अरब रुपए स्वाहा!

रूस को दिए ताज़ा आर्डर में 21 मिग- "29" और 12 सुखोई- "30" लड़ाकू विमानों की कीमत भी करोड़ों रूपए में है!
जिसका 40% भुगतान कर दिया गया है...!!

36 राफेल फाइटर जेट


रूस से ही खरीदे जा रहे मिसाइल रोधी सिस्टम S 400 की कीमत 39 हजार करोड़ रूपए है! चिनूक, अपाचे ये सब मुफ्त में नहीं मिले हैं इन पर भी अरबों रुपए खर्च हुए हैं...!!

तोप का एक-एक गोला लाखों रूपए का है...छोटी से छोटी मिसाइल भी एक करोड़ से ऊपर की है...!!

मत भूलिए कांग्रेस किस तरह सेना को नंगा छोड़ कर गई थी...सैनिक फटे जूते पहने घूम रहे थे...न तो गोला बारूद बचा था और न ही मनोबल...!!

36 राफेल फाइटर जेट


सेना के बार-बार चेताने पर भी सैन्य साजो सामान नहीं खरीदा गया और रक्षा सौदों में आपराधिक देरी हुई...!!

“बरसों पुराने लड़ाकू विमान उड़न ताबूत कहलाये जाने लगे”

डीजल पेट्रोल पर मत रोओ, कम से कम युद्धकाल में तो चुप रहो..पैदल चलो स्वस्थ्य रहोगे, घर‌ बैठो कोरोनावायरस से बचोगे,
देश बचेगा तो तुम बचोगे और जब तुम बचोगे तभी डीजल पेट्रोल खरीद पाओगे...!!

36 राफेल फाइटर जेट



शत्रु तीन तरफ से सीमा पर घात लगाए बैठा है और तुम डीजल पेट्रोल के दामों पर कपड़े फाड़ रहे हो....!!

तुम्हें पाकिस्तान और चीन की गर्दन भी मरोड़नी है और डीजल पेट्रोल भी चालीस रूपए लीटर चाहिए...!!

कुछ तो इन्सानियत दिखाओ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.