-->
Type Here to Get Search Results !
image

पहाड़ी क्रिकेट के नियम

पहाड़ी क्रिकेट के नियम :

पहाड़ी क्रिकेट के नियम


5 खेत ऊपर छक्का। ( खेतों की संख्या उनकी ऊंचाई पर निर्भर करती है )
10 खेत नीचे टकरा के 4 रन, डायरेक्ट छक्का।
खड़ीक के पेड़ से बॉल टकरा के वापस आएगी तो 2 रन। (मैदान के बीच कोई पेड़ हो तो उसे प्राकृतिक ब्यवधान मानकर उसके रन अलग से मान लिए जाते हैं )
बीच की किलडी ( मिडिल स्टंप ) थोड़ा छोटी।
बाय का चौका रोकने के लिए थर्ड मैन पर अच्छा फिल्डर।
खतरनाक गेंदबाज वही माना जायेगा जिसके ओवर में एक – दो सुट बाल हों। ( जो बोल टप्पा खाने के बाद ऊपर नहीं उठती )
मैच की पहली बॉल ट्राइ बॉल।
मजबूत टीम वही मानी जाती है जिसमे 3-4 लेफ्टी हो।
ब्रेक टाइम : माल्टे नारंगी, धारे का पानी।
सब जगह राईट (कहीं भी शॉट मारी जा सकती है) पर सामने वाली दादी के खेत में जायेगी तो आउट, बॉल लेने भी वही जायेगा जो शॉट मारेगा (इसबीच गाली भी बहुत खायी जाती है।)

सबसे महत्वपूर्ण बात किसी ने लिखी ही नहीँ ...टास एक प्लेन पत्थर पर एक साइड थुक लगाकर ऊपर फैंकना है।

 एक बात और रह गई !!आउट होने पर अम्प्यार को खा अपनी माँ की कसम बोलकर ,फिर अंपायर माँ की कसम की रस्म निभाकर आउट माना जाता है।
❤❤❤

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.