love poetry in hindi for girlfriend
कैसे बतलाऊं कैसा है ये प्यार
सर्द सुबह में धुंध से लिपटी
फिजाओं सा है प्यार
अर्ध रातों में शर्म से सिमटी
अदाओं सा है प्यार
कैसे बतलाऊं कैसा है ये प्यार ।
मीरा सा पागल, अधूरी राधा के
इन्तजार सा है प्यार
गंगा सा निर्मल, पूरी गीता के
हर सार सा है प्यार
कैसे बतलाऊ कैसा है ये प्यार ।
हीर की हर मंजिल में रान्झे की
राह सा है प्यार
मजनू के हर घाव में लैला की
आह सा है प्यार
कैसे बतलाऊं कैसा है ये प्यार ।
सबरी के चखे उन मीठे जूठे बेरों
सा है प्यार
अहिल्या ने चूमे राम के पावन पैरों
सा है प्यार
कैसे बतलाऊं कैसा है ये प्यार ।
इतना सच्चा, इतना पवित्र कैसे
है ये प्यार
तो बस तू मुझमें, मैं तुझमें ऐसे
है ये प्यार
कैसे बतलाऊं कैसा है ये प्यार ।।
love poetry in hindi for girlfriend



Thanks for visit